झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव में 64.46 प्रतिशत (टेंटेटिव) मतदान

2

गिरिडीह में 65.93, धनबाद में 59.60, जमशेदपुर में 66.44 और सिंहभूम में 67.79 प्रतिशत (टेंटेटिव) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल | झारखंड में तीसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का छठा चरण) में 6-गिरिडीह, 7-धनबाद, 9- जमशेदपुर औऱ 10 -सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए आज दिनांक 12 मई को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इन चारों सीटों के लिए 64.46 प्रतिशत (टेंटेटिव) मतदान हुआ । गिरिडीह में 65.93, धनबाद में 59.6, जमशेदपुर में 66.44 औऱ सिंहभूम में 67.79 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. श्री एल खियांग्ते, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज दिनांक 12 मई को संवावदाता सम्मेलन में बताया कि इन चार सीटों के हुए मतदान को लेकर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली । सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण औऱ निष्पक्ष तरीके से मतदान हुआ । संवाददाता सम्मेलन में श्री विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ अमिताभ कौशल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और श्री आशीष बत्रा, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान)-सह राज्य पुलिस नोडल ऑफिसर मौजूद थे ।
82.7 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल | 


झारखंड में तीसरे चरण में गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट के लिए आज हुए मतदान में 82.7 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । श्री खियांग्ते ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत औऱ सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे । इसी का नतीजा रहा कि दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

2014 और 2019 में मतदान प्रतिशत का विवरण श्री खियांग्ते ने बताया कि गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर औऱ सिंहभूम सीटों के लिए 2014 में 64. 53 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 2019 में 64.46 मतदान प्रतिशत (टेंटेटिव) रहा । गिरिडीह में 2014 में 64.25 प्रतिशत मतदान हुआ था तो इस बार मतदान का प्रतिशत 65.93 रहा । इसी तरह धनबाद सीट के लिए 2014 में 60.53 प्रतिशत तो 2019 में 59.60 , जमशेदपुर सीट के लिए 2014 में 66.33 प्रतिशत तो इस बार 66.44 औऱ सिंहभूम सीट के लिए 2014 में 69.0 प्रतिशत और इस बार 67.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

सी-विजिल पर 262 शिकायतें दर्ज, 84 सही पाए गए | श्री खियांग्ते ने बताया कि चुनावों की तारीख की घोषणा के बाद से अबतक गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट के लिए सी-विजिल पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 262 शिकायतें दर्ज की गई । इसमें डीसीसी के स्तर पर 76 और आर/ एआरओ के स्तर पर 100 मामलों को ड्रॉप कर दिया गया, जबकि 84 मामले सही पाए गए । सुविधा एप्प पर पूरे झारखंड से मिले 5652 आवेदन
श्री खियांग्ते ने बताया कि पूरे झारखंड में चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों द्वारा रैली, आमसभा, हेलीपैड निर्माण और अस्थायी पार्टी कार्यालय आदि खोलने के लिए सुविधा एप्प पर कुल 5652 आवेदन मिले थे । इनमें से 3608 आवेदनों को तय समय सीमा के अंदर निपटारा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि झारखंड में तीसरे चरण के अंतर्गत गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के लिए सुविधा एप्प पर मिले 1569 आवेदनों में से 1018 को स्वीकृत किया गया ।


2014 और 2019 में हुए मतदान प्रतिशत का तुलनात्मक विवरण

लोकसभा क्षेत्र का नाम 2014 में मतदान प्रतिशत 2019 में मतदान प्रतिशत (अनुमानित)
6-गिरिडीह 64.26 65.93
7-धनबाद 60.57 59.60
9-जमशेदपुर 66.37 66.44
10-सिंहभूम (एसटी) 69.04 67.79
औसत मतदान 64.57 64.46

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीवान में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

Mon May 13 , 2019
सीवान : बिहार में गोपालगंज-सीवान मुख्य मार्ग पर अम्लोरी बी एड कॉलेज के नजदीक आज सुबह एक तेज रफ्तार बस के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गयी । जबकि, दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है । मृतकों में दो महिलाएं भी है । […]

You May Like

फ़िल्मी खबर