जमशेदपुर : कोविड-१९ को देखते हुए इस बार भीड़-भाड़ से बचते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चित्रगुप्त पूजा की जाएगी। टेल्को चित्रगुप्त पूजा समिति हर साल की भांति इस बार भी सबुज कल्याण संघ के प्रांगण में पूजा आयोजित करेगी। कोरोना को लेकर सरकार की दिशा-निर्देश का पालन करते हुए शारीरिक दूरी का ख्याल किया जाएगा। यह निर्णय बिरसानगर में हुई समिति की बैठक में लिया गया। जिसमे यह तय हुआ कि इस बार विसर्जन जुलूस नहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बिरादरी भोज भी नही किया जाएगा । इस बार सहयोग राशि के लिए समिति का बैंक खाताके नंबर में देने का आग्रह किया जाएगा। समाज के सदस्यों से अपनी-अपनीस्वेच्छा से सहयोग राशि देने का आग्रह किया गया है। बैठक कीअध्यक्षता समितिकेअध्यक्ष महेश शरण ने की। इसमें मुख्य रूप से प्रदीप श्रीवास्तव,रजनीकांत,राजीव शरण,राकेश कुमार,संजय दास दिनेश श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,सुनील सिन्हा, संतोष कुमार,गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।s
टेल्को में होगा शांति पूर्ण चित्रगुप्त पूजा