जिले में 17 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गये

35

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को 17 नए संक्रमितों की पहचान हुई। चार ठीक होकर अपने घर को भी लौट गए। पूर्वी सिंहभूम में कुल मरीजों की संख्या 602 हो गई है। नए मरीजाें में 5 की ट्रैवल हिस्ट्री है, जबकि 12 संक्रमित के संपर्क में आने से पाॅजिटिव हुए हैं। नए मरीजाें में जिला खनन पदाधिकारी का ड्राइवर है। जबकि टिनप्लेट के 5 पाॅजिटिव में मां, दो बेटियां व बेटा-बहू शामिल हैं। यह परिवार संक्रमित के संपर्क में आने से पाॅजिटिव हुआ है। इनका जुड़ाव खनन विभाग से है। हालांकि पहले 32 नए मरीज मिलने की चर्चा थी, लेकिन 17 की ही अधिकारिक पुष्टि हुई है।
ट्रैवल हिस्ट्री वालाें में दिल्ली से लाैटी टाटा मोटर्स कर्मी की पत्नी, सोनारी परदेशीपाड़ा का युवक अाैर सिदगोड़ा रोड नंबर 5 के टाटा स्टील कर्मी के माता-पिता व बेंगलुरु से लाैटा कदमा बीएच एरिया का टाटा स्टील कर्मी का बेटा शामिल है। वहीं, टाटा पिगमेंट के 4 कर्मी पाॅजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। इनमें सिंडिकेट काॅलोनी कदमा, ट्यूब बारीडीह, जीटी हाॅस्टल टेल्को अाैर सरजामदा निधिटोला के एक-एक व्यक्ति हैं।
एमजीएम में 326 सैंपल की जांच
एमजीएम के वायरोलाॅजी लैब में बुधवार को कुल 326 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 4 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिले के अन्य 12 मरीजों के सैंपल की जांच टीएमएच लैब में हुई है। वहीं जिला सर्विलांस टीम ने 293 सैंपल जांच के लिए भेजा है। इस तरह जिले में अब तक 25667 सैंपल में से 24177 की रिपोर्ट निगेटिव अाैर 602 की पाॅजिटिव अाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को की छात्रा आसिफ के साथ फरार, मानगो में पकड़ाया ,आसिफ जाएगा जेल

Thu Jul 9 , 2020
कलश : टेल्को इंग्लिश मीडियम स्कूल की 10 वी की छात्रा टेल्को से ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली तो प्रेमी आसिफ जो टेल्को बारीनगर का रहने वाला है उसे रास्ता में मिला और बहला फुसला कर मानगो अपना दोस्त के घर पर रात बिताने की बात कही। इसी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर