जेएमए ने तनाव प्रबंधन और भावनात्मक तंदुरूस्ती पर सत्र आयोजित किया

जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने 22 दिसंबर, 2022 को जेएमए एनरिचिंग लाइफ टॉक सीरीज के तहत प्रजापिता ब्रह्मा कुमारियों के साथ “आर्ट ऑफ स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड इमोशनल वेल बीइंग” पर एक सत्र का आयोजन किया। बीके पीयूष, प्रेरक वक्ता, आध्यात्मिक मार्गदर्शक और संरक्षक इस सत्र के विशेषज्ञ वक्ता थे।भास को संबोधित करते हुए बीके पीयूष ने तनाव और चिंता से संबंधित तथ्यों पर चर्चा की और बताया कि आज की तारीख में यह घातक बीमारियों में कैसे योगदान दे रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाधान अंदर ही छिपा है। दिन में किसी भी समय 30 मिनट ध्यान करने का सरल अभ्यास आपको खुश और स्वस्थ रहने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि स्थिरता और विचारों की शुद्धता के लिए ध्यान लगाना महत्वपूर्ण है। वक्ता ने तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए कई रहस्यों को उजागर किया और भावनात्मक तंदुरस्ती का अभ्यास करने के लिए व्यायाम के बारे में बताया। सत्र में जमशेदपुर के 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।कर्यक्रम का संचालन सेंटर फॉर एक्सीलेंस में जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन की सेंटर हेड सुश्री अस्मिता सालुंखे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोविंद विद्यालय तमोलिया में इंटर हाउस वॉलीबॉल और थ्रो बॉल टूर्नामेंट का समापन

Sat Dec 24 , 2022
जमशेदपुर।गोविंद विद्यालय तमोलिया के प्रांगण में वॉलीबॉल और थ्रो बॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें चारों हाउस को दो दलों में बांटा गया। प्रधानाचार्य जेपी होता, सचिव श्री अभिषेक शर्मा, प्रशासिका सुश्री कृष्णा मोदक, उप प्राचार्या अनीता नंदी, एक्टिविटी प्रभारी नौशाद रजिया, खेल प्रशिक्षक महेंद्र रोउतिया और गोकुल आनंद […]

You May Like

फ़िल्मी खबर