जमशेदपुर: जमशेदपुर के घाटशिला से विधायक सह झामुमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सरायकेला के आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने जांच के क्रम में उनके हर्ट में ब्लॉकेज पाया गया. एंजियोग्राफी के बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। पुत्र रॉबिन सोरेन ने बताया कि उनकी हालत ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
