झारखंड मजदूर यूनियन के द्वारा आंदोलन जारी रहेगा

192

जमशेदपुर : जमशेदपुर में झारखंड मजदूर यूनियन के द्वारा बताया गया कि जब तक साफ़ सफाई कर्मी दलित,मुखी,हरिजन आश्रित पुत्रों का बहाली नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा,बहाली को लेकर 25 नवम्बर को उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।टाटा स्टील कंपनी के झूठे आश्वासन 500 आश्रित पुत्रों के 3 वर्षों में बहाली करने से झारखंड मजदूर यूनियन अपने आंदोलन से नहीं भटकेगी जब तक सफाई कर्मी आश्रित पुत्रों के 7 हजार मजदूरों का बहाली नहीं हो जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री श्री विद्या मंदिर ने स्कूल ऑन व्हील्स के द्वारा घर घर जाकर रिपोर्ट कार्ड बाँटने तथा गृह कार्य जमा लेने का निर्णय लिया

Thu Nov 5 , 2020
जमशेदपुर : काशीदा स्थित श्री श्री विद्या मंदिर द्वारा छात्रों को घर घर जाकर रिपोर्ट कार्ड पहुँचाने तथा दुर्गा पूजा की छुट्टी में दिए गए गृह कार्य को छात्रों से जमा लेने का निर्णय लिया।जहाँ कोरोना के कारण विद्यालय बन्द है , छात्र स्कूल नहीं आ पा रहे वही गाडियों […]