

जमशेदपुर : जमशेदपुर में झारखंड मजदूर यूनियन के द्वारा बताया गया कि जब तक साफ़ सफाई कर्मी दलित,मुखी,हरिजन आश्रित पुत्रों का बहाली नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा,बहाली को लेकर 25 नवम्बर को उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।टाटा स्टील कंपनी के झूठे आश्वासन 500 आश्रित पुत्रों के 3 वर्षों में बहाली करने से झारखंड मजदूर यूनियन अपने आंदोलन से नहीं भटकेगी जब तक सफाई कर्मी आश्रित पुत्रों के 7 हजार मजदूरों का बहाली नहीं हो जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।