जमशेदपुर। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार द्वारा राष्ट्रीय राईफल-50 में पुलवामा में अपनी सेवा दे रहे हवलदार राकेश तिवारी जी को भारतीय सेना में सेना मेडल दिए जाने पर बिरसानगर जोन नंबर 4 स्थित इनके आवास में जाकर उन्हे सम्मानित किया गया।जिसमे मुख्य रूप से झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सतनाम सिंह,नगर सोशल मीडिया प्रभारी टिंकु महतो,बिरसानगर शाखा सचिव रूपेश मुखी,उपाध्यक्ष राजेश रावत,झामुमो नेता दलभोद्रो रविदास,समाजसेवी विजय मुंडा,सुकेश मुखी,बाबू भाई जी उपस्थित थे।
हवलदार राकेश तिवारी जी ने 27 अक्टूबर 2020 को बड़गाम,पुलवामा में दो आतंकवादी के छिपे होने की सूचना पर अपने यूनिट के साथ करवाई के लिए पहुंचे थे।वहा आतंकियों के साथ संघर्ष हुआ जिसमे इनके यूनिट द्वारा दो आतंकी को मार गिराया गया।गोली लगने से हवलदार राकेश तिवारी जी का बाया हाथ जख्मी हो गया था
राष्ट्रीय राईफल-50 में पुलवामा में अपनी सेवा दे रहे हवलदार राकेश तिवारी को सेना मेडल दिए जाने पर झामुमो ने सम्मानित किया
