हर्निया और हाइड्रोसील के पेशंट के बेहतर इलाज के लिए झामुमो नेताओं ने सिविल सर्जन से मुलाकात की

जमशेदपुर। झामुमो सह मजदूर नेता राजेश सामंत ने बताया कि किताडीह निवासी शेखर नामक पेशेंट जो हाइड्रोसील और हर्निया के रोग से ग्रसित था, उसके इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे 5-6 तरह की टेस्ट करवाया गया, टेस्ट हो जाने के बाद ऑपरेशन (ईलाज)की व्यवस्था नहीं होने की बात पर बेहतर इलाज के सिविल सर्जन साहिल पाली जी से बात की गई,साहिल पाल जी ने हर्निया और हाइड्रोसील दोनों का एक साथ ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं होने की बात कहकर एमजीएम रेफर कर दिया गया, सिविल सर्जन जी ने एमजीएम सुप्रिडेंट नकुल अग्रवाल जी से भी मोबाइल पर बात कर बेहतर इलाज कराने की बात कह दी, जेएमएम प्रतिनिधिमंडल में झामुमो मजदूर नेता राजेश सामंत, राजकुमार सिंह, छोटे सरदार अशोक अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुनीता बेदी के घर आयोजित काव्य गोष्ठी का संक्षिप्त विवरण

Tue Jan 3 , 2023
जमशेदपुर। कल अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली “घर घर कविता” श्रृंखला के क्रम में एक और कड़ी जोड़ते हुए, एक काव्य गोष्ठी परिषद् की प्राथमिक सदस्या श्रीमती सुनीता बेदी जी के बागुन नगर, बारीडीह जमशेदपुर स्थित आवास पर आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता […]

You May Like

फ़िल्मी खबर