जमशेदपुर। झामुमो सह मजदूर नेता राजेश सामंत ने बताया कि किताडीह निवासी शेखर नामक पेशेंट जो हाइड्रोसील और हर्निया के रोग से ग्रसित था, उसके इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे 5-6 तरह की टेस्ट करवाया गया, टेस्ट हो जाने के बाद ऑपरेशन (ईलाज)की व्यवस्था नहीं होने की बात पर बेहतर इलाज के सिविल सर्जन साहिल पाली जी से बात की गई,साहिल पाल जी ने हर्निया और हाइड्रोसील दोनों का एक साथ ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं होने की बात कहकर एमजीएम रेफर कर दिया गया, सिविल सर्जन जी ने एमजीएम सुप्रिडेंट नकुल अग्रवाल जी से भी मोबाइल पर बात कर बेहतर इलाज कराने की बात कह दी, जेएमएम प्रतिनिधिमंडल में झामुमो मजदूर नेता राजेश सामंत, राजकुमार सिंह, छोटे सरदार अशोक अग्रवाल आदि शामिल रहे।
हर्निया और हाइड्रोसील के पेशंट के बेहतर इलाज के लिए झामुमो नेताओं ने सिविल सर्जन से मुलाकात की
