जमशेदपुर : आज मंगलवार को भोजपुरी नव चेतना मंच के अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व में भी झामुमो विधायको द्वारा इस राज्य को अशांत करने का प्रयास किया जाता रहा है जो असफल रहा है ये सिलसिला अभी पुनः जारी हो रहा है ।ऐसे विधायको का शहर आगमन पर रोक लगाने पड़ेंगे क्योकि इनकी मानसिकता आपसी भाईचारा को खत्म कर राज्य को फिर से आग में झुलसाने का प्रयास कर रहे है। इससे पूर्व भी मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा छठ व्रतियों को भी व्रत करने से रोक लगाया गया था लेकिन उनकी कुंठित मानसिकता सफल नही हो पाया । तिवारी ने कड़े शब्दों में ऐसे जनप्रतिनिधियों के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ये नही भूले की बिहार से अलग हुआ है झारखण्ड और झारखण्ड में रहने वाले सभी इस राज्य के निवासी है ये किसी के बाप की जागीर नही जो जब चाहे बाहर कर देंगे और जब चाहे अंदर करेंगे ,अगर हिम्मत है तो एक बिहारी या यूपी वाले को बाहर कर के दिखाए साथ ही बेगैरत बयान देकर सुर्खिया बटोरने वाले विधायक से इस राज्य का विकास नही हो सकता है,समय आने पर अहसास करा देंगे इस राज्य को सींचने और संजोने में हम बिहार यूपी वाले अपने कितना खून पसीना बहाया है ,विधायको को समझनी चाहिए टाटा स्टील में पूरे भारत वर्ष के लोग टाटा स्टील में कार्यरत है और आगे भी निरन्तर कार्य करेंगे ।
Next Post
सीएम हेमंत सोरेन का जन्मदिन झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने जिला संपर्क कार्यालय में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के द्वारा केक काटकर मनाया गया
Tue Aug 10 , 2021