जेपीएस के निखिल राज साइंस में 95.5 % अंक के साथ स्कूल टापर

19

प्योर साइंस

  1. निखिल राज वर्मा : 95.8
    रोहन दास : 95.8
  2. शुभम मिश्रा : 94.4
  3. प्रांशु : 94

बायो साइंस

  1. राधेश्याम : 93.6
  2. राजदीप बनर्जी : 87.4
  3. मेहुल झा : 85.2

काॅमर्स

शिवम : 95.2
अनुश्री सिन्हा : 92.6
ऋषभ गलरानी : 88.6

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) ने सोमवार को बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है जो कि पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी अधिक है. इस साल 10.59 लाख विद्यार्थियों ने सफलता पाई है. पिछले साल सीबीएसई बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 83.40 फीसदी रहा. लेकिन इस साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल से 5.38 फीसदी ज्यादा है. इस साल झारखंड के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. झारखंड के 22000 छात्रों का परिणाम इस बार सुधरा है. इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले 5.38 फीसदी अधिक छात्रों ने सफलता पाई है. वहीं इस साल 2020 की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 88.78 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. पटना रिजन में इस बार 74.57 प्रतिशत रहा हैं. जबकि भुवनेश्वर रिजन में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 91.46 रहा. बेंगलुरु में 97.05 फीसदी रहा है. इस साल सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम रीजन के परिणाम सबसे बेहतर रहे हैं। यहां 97.67 फीसदी विद्यार्थियों ने पास की है। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु का रिजल्ट रहा है। तीसरे स्थान पर चेन्नई रहा है, नोएडा रीजन का रिजल्ट 84.87 फीसदी। जबकि प्रयागराज का रिजल्ट 82.49 व अजमेर का 87.60 फीसदी रहा. सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. दिल्ली वेस्ट का 94.6 फीसदी रहा है. सीबीएसई बारहवीं कक्षा के लिए 2020 में 1203595 छात्रों में से 1192961 ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 1059080 विद्यार्थी पास हुए हैं. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी रहा है. जबकि लड़कों का प्रतिशत 86.19 फीसदी रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएवी पब्लिक स्कूल के मयंक पांडा 12वीं के सिटी टापर बने

Mon Jul 13 , 2020
जमशेदपुर । डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र मयंक पांडा ने 12वीं साइंस में 97.2 प्रतिशत अंक लाकर सिटी टॉपर बनने का श्रेय हासिल किया है। टाटा ब्लू स्कोप के कर्मचारी कदमा निवासी प्रदीप कुमार पांडा और ममता पांडा के पुत्र मयंक पांडा ने 500 में 486 अंक हासिल किया है। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर