जमशेदपुर : जुगसलाई दुखु मार्केट के पास रेलवे लाइन किनारे सत्यनारायण मन्दिर रोड स्थित शनिदेव मन्दिर में झारखंड शांति यज्ञ “हवन” का आयोजन मन्दिर के पुजारी दामोदर शर्मा “शनि बाबा” के द्वारा किया गया,भाजपा सुन्दरनगर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु” ने भी अपने परिवार के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शांति यज्ञ “हवन” में शामिल हुए। मन्दिर के पुजारी शनि बाबा “दामोदर शर्मा” ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सरकार के गाइडलाइन के अनुसार यज्ञ सम्पन्न कराया गया साथ ही भगवान शनिदेव से जल्द से जल्द कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप खत्म हो इसके लिए पूरे परिवार के साथ अनमोल वर्मा “पप्पु” ने प्रार्थना किये।
झारखंड में शांति के लिए हवन जुगसलाई के शनि मंदिर में कराया गया
