जमशेदपुर : टेल्को रामाधीन बगान मैदान में जुस्को के द्वारा जमीन की घेरा बंधी हो रही थी। जिसका विरोध टेल्को ग्वाला पार्टी के सेकड़ो लोगो ने किया। जुस्को की मनमानी नही चलेगी। एसआरटी टीम को वहां से हटाया गया। काम करने के लिए दो पोकलेन उसमे मिटी खोदने का कार्य कर रही थी । उसे तुरंत बाहर कराया गया और उस जमीन का कागज अर्जुन यादव के पास है। जो 2018 में उस जमीन की डिग्री उनके नाम से हुई है। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ट नेता आनंद बिहारी दुबे, वरिष्ठ नेता बिनोद राय, युवा राजद महानगर अध्यक्ष कमलेश यादव, युवा नेता राजू यादव और बस्ती वाशी के सहयोग से यह कार्य रुका।
आमीन के द्वारा जमीन की नापी हुई, और सीईओ साहब, टेल्को थाना प्रभारी सब मौजूद रहकर सर्वेक्षण किया और इसका जायजा लिया, और आपसी रजामंदी के बाद ही दुबारा कार्य शुरू हो पायेगा।
जुस्को की घेराबंदी के खिलाफ खड़े हुए रामाधीन बागान के निवासी
