जमशेदपुर :लाॅकडाउन के इस दौर में जहां स्कूल-कॉलेज का खुलना अब सपना सा लगता है। वैसे हालत में किसी कार्यक्रम का सफल रूप से आयोजन करना और भी मुश्किल लगता है |
इन हालातों में भी छात्रों को साहित्य और संस्कृति से जोड़े रखने के लिए करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के द्वारा गत दिवस संध्या 7 बजे से आईना-ए-शब नामक मुशायरा आयोजित किया गया| इस सम्मेलन मे उर्दू के प्रख्यात कवि साजिद हामिद, अनिसुर रहमान, ऐन ताबिश, ख़ुर्शीद हयात, सिराज अज़माली, सरफराज नवाज़ ने अपनी अपनी कविताओं की प्रस्तुति की | इस कार्यक्रम को गूगल मीट के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें की कॉलेज के सेक्रेटरी डॉ. मोहम्मद ज़कारिया, प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, स्पार्क के संयोजक डॉ. एस एम यहीया इब्राहिम, कॉलेज के प्रोफ़ेसर, स्पार्क स्टूडेंट कमिटी के सभी सदस्य और कुछ छात्र शामिल थे | इसके अलावा कॉलेज के अन्य छात्रों और साहित्य के प्रशंसकों के लिए इसे स्पार्क के ऑफिसियल फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी लाइव प्रसारित किया गया | जो लोग किसी कारणवश शामिल ना हो पाए हो उनके लिए अब भी कार्यक्रम का रिकॉर्डेड संस्करण यूट्यूब पर मौजूद है| इस कार्यक्रम की मेज़बानी कॉलेज के प्रोफेसर अहमद बद्र द्वारा की गयी |
Hi there! This is my first comment here so I just wanted to give a quick shout out and say I genuinely enjoy reading your articles. Can you suggest any other blogs/websites/forums that go over the same subjects? Thanks a ton!
https://salesup.in.ua/jak-linzi-v-fari-pokrashuyut-osvitlennya-avtomobilya-oglyad-tehnologiy