जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के सोसायटी फॉर प्रोमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के बुक क्लब द्वारा बीते सोमवार को बुक टॉक्स का आयोजन किया गया , जिसका विषय एक प्रसिद्ध अभिनेता एवम ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के “ ऑटोबायोग्राफी , द शैडो एंड द सब्सटेंसस” जिसकी प्रमुख दृष्टिगत मुख्य बिंदु “द मैन, द एक्टर, द आइकन रही। बुक क्लब स्पार्क का ऐसा प्लेटफार्म हैं, जिसमे पुस्तक विनिमय, पुस्तक दान उनके लिए जो आर्थिक तंगी के कारण पुस्तक नही खरीद पाते हैं। इसमें केवल सिलेबस की ही नहीं अपितु और भी अन्य तरह की किताबें उपलब्ध की जाएगी। बुक क्लब से संबंधित बुक टॉक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. असीम सिद्धिकी उपस्थित रहे, इन्होंने दिलीप कुमार के जीवन बहुत से अपरिचित गतिविधियों को साझा किया, उनके द्वारा चर्चा किए जाने वाले इस आधिकारिक आत्मकथा वजूद और परछाईं में उनके जन्म से लेकर आखरी दिनों तक की जीवन यात्रा का वर्णन हैं, को जो की चर्चित पत्रकार और लेखक उदय तारा नैयर द्वारा रचित हैं, इसे हिंदी में वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई । उन्होंने ने उनका यूसुफ खान से लेकर दिलीप कुमार के सफर को बखूबी श्रोताओं तक पहुंचाया। प्रो.असीम ने उनके जीवन के बहुत ही संघर्षमयी जीवन को सबों के समक्ष रखे जो इस कार्यक्रम को सफलता दिलाने एवम उद्देश्य तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब दिलीप साहब अपने मां के हाथ में अपनी पहली कमाई रखी तो उउन्होंने “उनको कुरान ए पाक” की कसम दिलाई, एवम उनके जीवन में राज कपूर, देविका रानी, हिमांशु राय और भी अन्य व्यक्तित्व की भूमिका। उनके प्रमुख फिल्में मुगले आज़म, देवदास और अंदाज जो की उन्हे ऊंचाई में एक अलग पहचान दिलाई, और भी बहुत सी जानकारी प्रदान की गई, अर्थात इस बुक टॉक में बहुत से ऐसे ज्ञान की बात रही, जो की विद्यार्थियों को साहित्य , समाज, ऐतिहासिक घटना, उपन्यास , साहित्यिक पत्रकारिता, रोचक जानकारी एवम सफलता की और आकर्षित करती हैं, जो की इस बुक क्लब के उद्देश्यों ; किताबों से जोड़े रखने की पहल को संतुष्ट करती हैं,यह आयोजन बुक क्लब द्वारा पहली बुक टॉक रही जिसका प्रसारण सीधा गूगल मीट द्वारा हो रही थी,जिसमे अतिथि का स्वागत एवम परिचय स्पार्क के निर्देशक डॉ एसएम याहिया इब्राहिम द्वारा की गई, कार्यक्रम की मेजबानी ए उज्वला मालविका द्वारा की गई, जिसमे मौके पर करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, वसुधरा रॉय, अशोक दास ,साकेत कुमार एवम अन्य भी आचार्य मौजूद रहे। साथ ही स्पार्क के सभी सदस्य उपस्थित रहे, धन्यवाद ज्ञापन एकता डोगरा द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम एक संस्करण यूट्यूब में भी डाली जाएगी, तथा स्पार्क के ऑफिशियल साइट से इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
करीम सिटी कॉलेज स्पार्क के बुक क्लब की और से विद्यार्थियों को बुक फ्रेंडली बनाने की पहली कोशिश सफल रही
