साकची थाना क्षेत्र काशीडीह लाइन नंबर 12 स्थित पर्ल हाउस के बगल में निर्माणाधीन भवन में चल रहे खटाल व फर्नीचर दुकान में शुक्रवार की रात आग लग गई

3

जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र काशीडीह लाइन नंबर 12 स्थित पर्ल हाउस के बगल में निर्माणाधीन भवन में चल रहे खटाल व फर्नीचर दुकान में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग ने विकराल रूप पकड़ने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल फायर बिग्रेड की अनेक गाड़ियां पहुंची। मौके पर पुलिस भी पहुंच कर बिगड़े हालात पर काबू पाने का प्रयास में लग गई। वहीं आनन-फानन में बिजली सप्लाई काट दिया गया। इससे पूरा काशीडीह अंधेरे में डूबे रहा। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही अगलगी में नुकसान और अन्य कारणों का पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तारकंपनी के C4/8 क्वार्टर से लाखों की चोरी, टेल्को थाना को बीच सूचना, अब तक चोरी का कोई अता पता नहीं, भुक्तभोगी ने कहा - जब जब ब्लॉक में मेंटेनेंस का काम होता है कब तक होती है चोरी

Sat Oct 16 , 2021
जमशेदपुर। इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट मैं कार्यरत डिप्टी मैनेजर अभिजीत गुप्ता को दुर्गा पूजा में जमशेदपुर से बाहर जाना महंगा पड़ गया। चोरों ने C4/8 क्वार्टर से लाखों रुपए के आभूषण टपा लिया। बताया जाता है कि अभिजीत गुप्ता 13 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे राउरकेला के लिए रवाना […]

Breaking News