:केंद्रीय रजक समाज जमशेदपुर के अंतर्गत पड़ने वाली सभी 11 शाखाओं द्वारा आज सोमवार को प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष सभी धोबी घाट में सामूहिक माता जी की पूजा अर्चना की है गई, लेकिन सरकार की आदेश से विश्व में फैले कोरोना वायरस के चलते हमारे देश में भी लॉक डाउन का निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष आषाढी पूजा 2 गज दूरी के साथ मनाया गया । रजक समाज के महिला पुरुष के साथ युवा उपस्थित थे।
केंद्रीय रजक समाज ने सामूहिक रुप से माता की पूजा की
