खेरवार महिला कल्याण समिति ने किया 72 यूनिट रक्त संग्रह

36

जमशेदपुर : सिदो कान्हू के हूल दिवस के उपलक्ष्य पर खेरवार महिला कल्याण समिति द्वारा उनकी शहादत को नमन करते हुए प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति की सचिव श्रीमती बारी मुर्मू ने किया। शिविर का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, घाटिशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडु, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार,एवं भाजपा जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार ने सिदो कान्हू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संयुक्त रूप से किया। साथ ही उनके छठी पीढ़ी के वंशज श्री रामेश्वर मुर्मू की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रख विरोध दर्ज किया गया।
आदिवासी समाज की महिलाओं के उत्थान हेतु सृजित इस समिति के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक 72 यूनिट रक्त संग्रहित किया। मौके पर उपस्तिथ सांसद ने समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना के इस महामारी में भी समिति द्वारा पहल कर रक्तदान जैसे महादान का आयोजन करना अति सराहनिय हैं।
शिविर में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष अभय सिंह, बिनोद सिंह, हलधर नारायण साह, कल्याणी शरण, टाटा स्टील की सी०ई०ओ बालिन चम्पिया,चंद्रमणि कुंकल,भाजयूमो जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा, शंकर रेड्डी, विजय सोय, जोबा हांसदा, काजू सांडिल, रीना साव, विष्णु प्रामाणिक, संतोष पंडित एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आर.डी रबर रिक्लेम लिमिटेड कंपनी के खिलाफ मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन

Tue Jun 30 , 2020
खरसावां: मंगलवार को हूल दिवस के अवसर पर गम्हरिया स्थित आर.डी रबर रिक्लेम लिमिटेड कंपनी प्रबंधन ने मुख्य द्वार पर चार महीने पूर्व की नोटिस जारी करना उनके गलत मानसिकता, साजिश को जड़ता दर्शाता है । जिसके विरोध में यहां के अस्थाई अस्थाई मजदूरों ने शपथ लिया कि जब तक […]

You May Like

फ़िल्मी खबर