जमशेदपुर : जिसे में सोमवार को कोरोना के 47 नए मरीजो के बारे में पता चला। कुल पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर 922 पहुंच गई है। जबकि 12 मरीज स्वस्थ हाेकर घर चले गए। लेकिन आज काम होते होते 6 मरीजों की मौत से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सकते है। चार मरीजों की मौत टीएमएच में इलाज के दौरान हुई। जबकि एक 35 वर्षीय अज्ञात मरीज घाटशिला का था। सर्विलांस विभाग ने उसका सैंपल 18 जुलाई को लिया था। 20 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि सुबह में ही उसकी मौत हो चुकी है।
नए मरीजों में एक एमजीएम के कोविड वार्ड में मरीजाें का इलाज करने वाले मेडिसिन विभाग के डाॅक्टर व इसी वार्ड एक पारा मेडिकल स्टाफ, टाटा स्टील मशीन शाॅप का कर्मचारी, रिफ्यूजी काॅलोनी के ही परिवार के 5 सदस्य , मानगो व रामनगर कदमा के एक ही परिवार के 3-3, भालूबासा एग्रिको के एक ही परिवार के 2 सदस्यों संक्रमित हैं। इनमें सिदगोड़ा के 3, सोनारी व भाटिया बस्ती कदमा व एल 4 टाइप एग्रिको, हरिजन बस्ती धातकीडीह के 2-2, साकची, न्यू बाराद्वारी साकची, जुगसलाई महतो पाड़ा, जाकिर नगर मानगो, विजया गार्डन बारीडीह, सुभाष काॅलोनी डिमना रोड मानगो, जुसलाई सेंट जाॅन स्कूल के पास, साेपोडेरा, तिरना रोड कदमा, ईसीसी फ्लैट कदमा, बीएच एरिया कदमा, टीआर टाइप कदमा, बिष्टुपुर, डुमरिया, घाटशिला व पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के 1-1 मरीज हैं।
एमजीएम में हंगामा
महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की रात मरीज की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया। परिजन कोरोना जांच कराना नहीं चाह रहे थे। परिजनों का कहना था कि मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई है, इसलिए जांच नहीं कराएंगे। इसके बाद काफी समझा बुझा कर जांच कराई गई। देर रात आई रिपोर्ट में मृतक में कोरोना के संक्रमण मिले। मृतक धातकीडीह निवासी है। जांच ट्रूनेट मशीन से हुई है। शव को शवगृह में रखा है। इधर, बढ़ते हंगामे को देख डॉक्टर, कर्मचारी इमरजेंसी विभाग छोड़कर भाग गए। स्थिति को संभालने के लिए होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाला। मामला शांत होने के बाद सभी डॉक्टर-कर्मचारी लौटे। मंगलवार को इमरजेंसी विभाग को सैनेटाइज किया जाएगा।