
रविवार को प्रदेश भाजपा संगठन में नवमनोनित प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा का जमशेदपुर महानगर कार्यालय में फूल गुच्छ एवम साल देकर स्वागत किया गया । कार्यालय में उपस्थित निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा महानगर कार्यालय पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस दौरान कार्यकार्ताओं को रचनात्मक और सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने को कहा। प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश भाजपा में मंत्री का दायित्व मिलना केवल भाजपा में संभव है जहाँ कार्यकर्ताओं की सेवा भावना और कर्तव्यपरायणता का सम्मान होता है। सम्मान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। मौके पर हलधर नारायण साह, चितरंजन वर्मा, भूपेंद्र सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, राकेश सिंह, सुनील बारी, अमरजीत सिंह राजा, गौतम प्रसाद, राजकुमार, एस कार्तिक, विनोद गुप्ता, ऋषभ सिंह, नरेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे।