उच्च शिक्षा के लिए एससी-एसटी छात्रों को बैंक शिक्षा लोन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण : कुणाल षाड़ंगी

2

 

जमशेदपुर : मेडिकल और उच्च तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातीय विद्यार्थियों को शिक्षा लोन निर्गत होने का अनुपात चिंतनीय है। बैंक इन वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण देने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार की मंशा और इच्छा शक्ति पर सवाल करते हुए सरकार को घेरा है। पूर्व विधायक और नवमनोनित प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बैंक गैरन्टी होने के बावजूद भी एससी-एसटी विद्यार्थियों को लोन नहीं मिलना चिंताजनक है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार युवाओं की हितैषी नहीं है। विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर सैकड़ों आवेदन लंबित रहना और बड़ी संख्या में आवेदनों का रिजेक्ट होना चिंताजनक है। भाजपा प्रवक्ता ने हेमंत सरकार की इच्छा शक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा महज़ हवा हवाई ही रह गयी। उनकी घोषणा के बावजूद भी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और बैंकों के बीच समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है। इस मामले में सरकार गंभीर नहीं है और बैंकों द्वारा सकारात्मक रैवया नहीं अपनाये जा रहे। कहा कि सरकार एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। सोमवार को मीडिया में जारी बयान के माध्यम से भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप करने और उचित आदेश जारी करने की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध पेयजल कनेक्शन के उपभोक्ता 20 जुलाई तक अपना कनेक्शन वैध करा लें

Mon Jul 6 , 2020
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में आज डीसी साहब रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेय जलापूर्ति एवं बिजली समस्या को लेकर टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। डीसी द्वारा सख्त आदेश दिया गया है कि अवैध पेयजल कनेक्शन के उपभोक्ता 20 जुलाई तक अपना कनेक्शन वैध करा लें […]

You May Like

फ़िल्मी खबर