मजदूरों के नेता माइकल जॉन की जयंती मनाई गई

जमशेदपुर ।मजदूरों के नेता माइकल जॉन की जयंती टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ऑफिस में उनकी तस्वीर पर महामंत्री श्री आर के सिंह के साथ सभी आफिस बेयरर, कमिटि मेम्बर, एक्टिव मेम्बर और आर के सिंह फैंस क्लब ने पुष्प सुमन अर्पित किए। महामंत्री श्री आर के सिंह ने पुष्प अर्पित कर मनाई गई। माइकल जॉन जी की जयंती के अवसर पे हम सब को उनके किये हुए कार्यो को याद करते हुए मजदूर और कम्पनी के लिए समर्पित होकर काम करनी चाहिए। इसके बाद सभी लोग माइकल जॉन जी के समाधि स्थल पे और घर जा कर उनके परिजनों से मिला भी गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्राजील की टीम राउंड-16 (प्री-क्वार्टर फाइनल) में पहुंच गई

Wed Nov 30 , 2022
world cup round up कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार (28 नवंबर) को खेले गए ग्रुप-जी के मुकाबले में ब्राजील ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से पराजित किया. ब्राजील की जीत के हीरो कैसेमीरो रहो जिन्होंने मुकाबले का […]