जमशेदपुर ।मजदूरों के नेता माइकल जॉन की जयंती टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ऑफिस में उनकी तस्वीर पर महामंत्री श्री आर के सिंह के साथ सभी आफिस बेयरर, कमिटि मेम्बर, एक्टिव मेम्बर और आर के सिंह फैंस क्लब ने पुष्प सुमन अर्पित किए। महामंत्री श्री आर के सिंह ने पुष्प अर्पित कर मनाई गई। माइकल जॉन जी की जयंती के अवसर पे हम सब को उनके किये हुए कार्यो को याद करते हुए मजदूर और कम्पनी के लिए समर्पित होकर काम करनी चाहिए। इसके बाद सभी लोग माइकल जॉन जी के समाधि स्थल पे और घर जा कर उनके परिजनों से मिला भी गया।
मजदूरों के नेता माइकल जॉन की जयंती मनाई गई
