जमशेदपुर : आज शुक्रवार को करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज की इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्राचार्य डॉ अमर सिंह को सौंपा गया।
इसमें कहा गया है कि झारखंड के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई प्रत्येक महाविद्यालय स्वपोषित माध्यम से सुचारू रूप से करवाता है। इस पढ़ाई को करवाने के लिए सरकार की ओर से किसी भी अंगीभूत महाविद्यालय को नाम मात्र का भी अनुदान नहीं दिया जाता है, यदि महाविद्यालय प्रबंधन किसी भी प्रकार का या नाम मात्र का भी नामांकन शुल्क कम करती है तो इंटरमीडिएट शिक्षकों को जैक द्वारा तय मानदेय प्रतिमाह देय पर सीधा असर पड़ेगा और दे पाना भी असंभव हो जाएगा।
इस पर विचार किया जाना चाहिए , प्राचार्य महोदय ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।। संघ के पदाधिकारियों के द्वारा प्राचार्य महोदय को यह भी बताया गया कि सेवारत शिक्षकों को प्रतिमाह निरंतर रूप से वर्द्धित मानदेय नहीं दिया जा रहा है।। इस मौके पर एलबीएसएम इंटरमीडिएट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुश्री चंदन जायसवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती सीता मुर्मू, महासचिव डॉ प्रशांत ,सचिव श्री अनिमेष कुमार बक्शी, खजांची प्रीति गुप्ता समेत तमाम शिक्षक जिनमें पूजा गुप्ता ,पूजा दत्ता जैस्मिन सोरेन ,शोभा देवी,सुमित्रा सिंकु, नीतू वाला और लूसी रानी मिश्रा साथ ही इंटरमीडिएट इंचार्ज विनोद कुमार भी ब्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे।