जमशेदपुर : बिरसानगर टेल्को कॉलोनी रोड नंबर 18 केएल मैदान में विष्णु नाग के नेतृत्व में हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिस में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में बिरसानगर थाना प्रभारी तरुण कुमार जी प्रदीप सिंह जी गोपाल लोहार जी चंद्रशेखर राव जी जितेंद्र कुमार जी रूपेश मुखी जी रोनाल्डो जी सतनाम सिंह जी प्रकाश कर्मकार जी अनीता जी संतोष कुमार जी और हमारे युवा साथी कमलजीत सिंह राहुल दीपक राजा मुकेश अमन सुजीत मन्नू amit सोनू अन्नू और पूरी टीम उपस्थित थे और पूरे बिरसानगर बस्ती वासियों के लोग और टेल्को के लोग उपस्थित हुए भारत माता की जय हो।
बिरसानगर टेल्को कॉलोनी रोड नंबर 18 केएल मैदान में विष्णु नाग के नेतृत्व में हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
