जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की प्रेसिडेंट डॉ. मंजू रानी सिंह ने 74th गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेल्डीह ग्राम बस्ती में भारतीय ध्वज फहराया। यह स्कूल लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के द्वारा गोद लिया गया है और क्लब के सदस्यों द्वारा समय-समय पर 45 छात्रों और शिक्षकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आज छात्रों ने कुछ देशभक्ति गीतों के साथ राष्ट्रगान गाया। स्कूल के छात्रों और शिक्षकों द्वारा आज सरस्वती पूजा भी मनाई गई।
आज हमने वहां छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों के बीच केसर हलवा और चनाचूर का वितरण किया। बेलडीह ग्राम बस्ती के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व प्रधान का उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद.ट्रेजरर लायन एग्नेस बॉयल और लायन आभा रूंगटा को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद।