छेड़खानी के आरोप में नौकरी से बर्खास्त केके शुक्ला टाटा मोटर्स गेट पर बैठे गीता पाठ करने, पुलिस ने भगाया

37

एक्सक्लूसिव

 

जमशेदपुर: आज गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे टाटा मोटर्स गेट के कुछ दूरी पर टाटा मोटर्स से महिला छेड़खानी में निष्कासित अधिकारी के के शुक्ला ने गीता का पाठ पढ़ने की कोशिश कर रहे थे । मगर पुलिस ने गीता पाठ रोड पर पढ़ने की अनुमति नही दी और केके शुक्ला को वंहा से भगा दिया , वही केके शुक्ला ने बताया कि डीसी, एसडीओ एवम टेल्को थाना लिखित आवेदन दिया था गीता पाठ पढ़ने के लिए मगर लॉक डाउन की वजह से अनुमति नही मिली थी ।

ये है के के शुक्ला

के के शुक्ला टाटा मोटर्स में चर्चित थे मगर महिला कर्मचारी को अपनी नैनो कार में टाटा मोटर्स गेट के पास से बैठा कर मानगो उसके घर छोड़ने की बात को लेकर निकले और मानगो मैं महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी की थी। जिसकी शिकायत महिला कर्मचारी ने टाटा मोटर्स प्रबंधन से की थी ,जांच के बाद टाटा मोटर्स के अधिकारी के के शुक्ला दोषी पाए गए जिस कारण कंपनी ने निकाल दिया ।

टाटा मोटर्स प्रबंधन से कभी भी कोई महिला कर्मचारी – अधिकारी किसी भी पुरुष अधिकारी – कर्मचारी को गलत निगाह, छेड़खानी करने की शिकायत करती है तो कड़ी जांच कंपनी प्रबंधन करवाती है जांच में जो सही पाया जाता है उसके ऊपर प्रबंधन कड़ी से कड़ी कारवाई या कंपनी से निष्कासित कर देती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपायुक्त ने जिला नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण

Thu Jul 2 , 2020
जमशेदपुर : कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं रोकथाम सहित लोगो की समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष का आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि नियंत्रण कक्ष […]

You May Like

फ़िल्मी खबर