जमशेदपुर:माली मालाकार कल्याण समिति एवम् महात्मा ज्योति राव फुले कल्याण नयास पूर्वी सिंहभूम के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष शिवनंदन भगत का निधन विगत 20 नवंबर 2021 को हो गया था।आज सोमवार को उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया।शिवनंदन बाबू मानगो निवासी थे । वे 94 वर्ष के थे,उनके शव यात्रा में समाज के सभी पदाधिकारी तथा विभिन्न दलों के लोग शामिल हुए।जिनमें प्रमुख रूप से संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमलाल भगत,आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय मालाकार, रविन्द्र भगत,भाजपा से प्रमोद मालाकार,रविन्द्र सैनी,तथा संस्था के पूर्व अध्यक्ष चंदेश्वर जी, मुकेश कुमार मंटू,विनय भगत,शुभनारायान भगत,अजित भगत,मनोज सैनिक,यमुना प्रभाकर, बंटी आदि लोग उपस्थित थे।
माली मालाकार कल्याण समिति एवम् महात्मा ज्योति राव फुले कल्याण नयास पूर्वी सिंहभूम के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष शिवनंदन भगत का निधन
