मानगो में स्वर्ण व्यवसायी को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी,

222

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार रात आठ बजे अजय ज्वेलर्स के मालिक अजय वर्मा को गोली मारी गई। घायल व्यवसायी अजय वर्मा ने कहा कि राजा थापा ने 30 हजार रुपए रंगदारी नहीं देने पर गोली मार दी । गोली दुकानदार की गर्दन में लगी है। फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायल खुद बाइक चलाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट मौके पर पहुंचे। घायल से पूछताछ कर मामले की पूरी जानकारी ली। भाजपा नेता विकास सिंह ने घायल से मिलने के बाद घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। कहा कि उलीडीह थाना में अपराधी बेलगाम है। थाना प्रभारी किसी की बात नहीं सुनते। शिकायत पर कार्रवाई नहीं करते हैं जिसका परिणाम आभूषण दुकानदार पर फायरिंग की घटना है। अजय वर्मा ने बताया कि फायरिंग करने वाले के साथ चार-पांच अन्य युवक भी थे। अंधेरा होने के कारण वह उन्हें नहीं पहचान पाया। अजय उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर पांच का रहनेवाला है। शंकोसाई पांच नंबर मुख्य सड़क पर उसकी दुकान है। अजय वर्मा ने बताया कि वह खनका की ओर घूम रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने उसे घेर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अजय वर्मा ने बताया कि 22 मई को उसकी दुकान पर राजा थापा समेत आठ-दस युवक आए। उससे रंगदारी मांगी थी। इस बात की जानकारी उलीडीह प्रभारी को दी थी। उन्होंने कार्रवाई की बजाय डांट-फटकार कर उसे थाना से भगा दिया था। अगर पुलिस कार्रवाई करती तो उस पर फायरिंग नहीं होती। घटना पुलिस की लापरवाही है। गौरतलब है कि उलीडीह थाना प्रभारी की ऐसी कई शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों से की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा मोटर्स में पांच जून को ब्लाॅक क्लोजर

Thu Jun 3 , 2021
जमशेदपुर :  पांंच जून को ब्लाॅक क्लोजर की घोषणा कर दी गयी है। पांच जून शनिवार है। अब कंपनी शनिवार अौर रविवार दो दिनों तक बंद रहेगी। सोमवार को फिर से कंपनी खुलेगी अौर कर्मचारी आम दिनों की तरह ड्यूटी करने में सफल होंगे। तीन जून को कंपनी के प्लांट […]

You May Like

फ़िल्मी खबर