बिहार में हवाई दुर्घटना से बचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी, 30 मिनट हवा में लटका रहा हेलिकॉप्‍टर

48

जमशेदपुर/ बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गुरुवार की सुबह एक बड़ी हवाई दुर्घटना टली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद व भोजपुरी स्‍टार मनोज तिवारी के हेलिकॉप्‍टर में उड़ान के दौरान ही तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्‍त होने से बचा। फिलहाल मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट पर हैं। विदित हो कि इसके कुछ ही दिन पहले पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। हालांकि, उस दौरान मंत्री हेलिकॉप्‍टर से उतर चुके थे।

बेतिया जाते वक्‍त हेलिकॉप्‍टर में आई खराबी

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 10:50 बजे मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए बेतिया के लिए हेलिकॉप्‍टर से रवाना हुए। हेलिकॉप्‍टर के बेतिया पहुंचने के पहले हवा में ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण उसका रेडियो संपर्क टूट गया। इस कारण वह बेतिया में लैंड नहीं कर सका।

यह हैं टेल्को आजाद मार्केट का श्याम इलेक्ट्रॉनिक

पटना एयरपोर्ट के ऊपर आधे घंटे तक मंडराया

मनोज तिवारी को लेकर हेलिकॅप्‍टर वापस पटना एयरपोर्ट रवाना हो गया, लेकिन यहां भी उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क नहीं हो सका। इस कारण हेलिकॉप्‍टर करीब आधे घंटे तक हवा में ही मंडराता रहा। बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क के बाद उसकी सेफ लैंडिंग कराई गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजयुमो के युवा सम्मलेन में शामिल हुए महानगर अध्यक्ष, युवा शक्ति पर हुआ मंथन

Thu Oct 29 , 2020
युवा शक्ति बदलाव के प्रतीक, उपचुनाव वंशवाद बनाम विकासवाद की लड़ाई: गुंजन यादव। जमशेदपुर : झारखंड के बेरमो एवं दुमका में होने वाले उपचुनाव में युवा शक्ति निर्णायक भूमिका निभाएगी। युवा शक्ति को संगठित करने एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु गुरुवार को बेरमो विधानसभा अंतर्गत फुसरो नगर मंडल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर