जमशेदपुर : भाजमो बिरसानगर मंडल के अंतर्गत जोन नंबर 6 बी में स्थित सरस्वती इंग्लिश स्कूल के हॉल में मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए।बैठक में विधायक सरयू राय ने अपने संबोधन में मंडल के पदाधिकारीयों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं से परिचित होते हुए जोनल क्षेत्रीय समिति, बूथ कमेटी, संगठन और क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के विकास पर विस्तार से चर्चा कर आगे का दिशा निर्देश दिए एवं पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए आधा दर्जन विभिन्न पार्टी से आए हुए युवा साथियों को भाजमो का दामन थामने वाले उन साथियों को श्री सरयू राय जी ने माला पहनाकर कर स्वागत किए।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री रामनारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष अजय सिन्हा, राजेश झा, विकास गुप्ता, प्रकाश कोया, नंदिता गगराई, जय प्रकाश सिंह, प्रीतपाल सिंह, जानकी गोप, राजन कुजूर, शंकर कर्मकार, प्रेम रंजन घोष, बालाजी पांडे, अमरजीत सिंह, सरस्वती खमरी, आनंद सिंह गिल, सुराल हेब्ररम, संजय मुंडा, शिबू काली मैथी, निरोप जाना, आशीष राज, विक्की सोना, नवीन कुमार, शुभम सिंह, सोमनाथ बनर्जी, विक्टर हेब्ररम, निक्कू कुमार, एम संतोष, नारायण साहू, शंभू दास, दुबराज बेसरा, भोला रविदास, बुडू मिस्त्री के अलावा अन्य उपस्थित थे।
भाजमो बिरसानगर मंडल के 6 बी जॉन मे मंडल में बैठक
