मेरिन ड्राइव हिट एंड रन मामले शहर के युवा अधिवक्ताओं की संस्था लीगल पाइपर्स (Legal Pipers) ने मृतक बच्चे आनंद देवगम के परिवार की मदद के लिये आगे आने का फैसला किया

9

जमशेदपुर :मेरिन ड्राइव हिट एंड रन मामले शहर के युवा अधिवक्ताओं की संस्था लीगल पाइपर्स (Legal Pipers) ने मृतक बच्चे आनंद देवगम के परिवार की मदद के लिये आगे आने का फैसला किया है | शनिवार को लीगल पाइपर्स की पूरी टीम ने मृतक बच्चे के परिवार से भेंट कि और घटना की सारी जानकारी ली |
झारखण्ड उच्चन्यायालय के अधिवक्ता तथा लीगल पाइपर के सदस्य रविशंकर पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया बताया की स्थानीय लोगो ने एक काली महेंद्रा स्कॉर्पियो को जिसका नंबर 0325 थी बहोत ही तेजी से मरीन ड्राइव की ओर से आते हुए देखा और देखते ही देखते उसने नियंत्रण खो दिया और बच्चे को रौंदते हुये टोल ब्रिज की ओर चला गया, हमें लगता है की पुलिस को अपनी जांच को दिशा देने के लिये यह पर्याप्त साक्ष है|
लीगल पाइपर, मृतक के परिवार की ओर से मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के समक्ष मुआबजा और क्षति-पूर्ति का करेंगी दावा:
अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने बताया की आज मृतक के परिवार से मिलकर हमने उन्हें अपने कानूनी अधिकारों के बारे में बताया और किस प्रकार वे अपने भरण पोषण के लिये ज्यादा से ज्यादा मुआवजा कानूनी तरीके से प्राप्त कर सकते उन्हें इसकी सलाह दी साथ ही उन्होंने कहा की जल्द से जल्द उनकी टीम उन्हें मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के माध्यम से एक अच्छी रकम दिलाने का प्रयास करेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड में जल्द ही जेएससीए स्टेडियम धुर्वा और कीनन स्टेडियम जमशेदपुर के बाद तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बोकारो में बनने जा रहा

Mon Jun 28 , 2021
जमशेदपुर /बोकारो : झारखंड में जल्द ही जेएससीए स्टेडियम धुर्वा और कीनन स्टेडियम जमशेदपुर के बाद तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बोकारो में बनने जा रहा है। बोकारो में नए क्रिकेट स्टेडियम के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के साथ बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) प्रबंधन के बीच जमीन की लीज […]

You May Like

फ़िल्मी खबर