एमजीएम थाना : पीपला ग्राम में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर एक तालाब में गिर जाने से नहा रहे 3 बच्चे सहित एक महिला की मृत्यु

5

जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत पीपला ग्राम में 11 हाजार वोल्ट का तार टूट कर एक तालाब में गिर जाने से तलाब में नहा रहे 3 बच्चे सहित एक महिला की मृत्यु हो गई । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल सांसद विद्युत वरण महतो घटनास्थल पर पहुंचे ।साथ ही साथ उन्होंने जिला के उपायुक्त, बिजली विभाग के महाप्रबंधक,अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को इस घटना की सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा । इस घटना में सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया । घायलों के साथ-साथ वे स्वयं भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे । डॉक्टरों के जांच उपरांत सभी घायलों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में विमल महतो 8 वर्ष,कमल महतो 10 वर्ष, रोहित महतो 12 वर्ष एवं एक वृद्धा फूलों देवी है ।सांसद ने मृतक के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया एवं इस दुखद घटना के प्रति गहरा अफसोस प्रकट किया और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा। सांसद ने तत्काल राहत के तौर पर प्रत्येक मृतक को ₹10000 की नगद सहायता राशि प्रदान की । इसके अलावा सांसद ने जिला प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री को ट्वीट कर इस घटना की जानकारी देते हुए मृतकों के परिवार को 10 -10 लाख रूपये की मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व सांसद और आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड के सभी जिलों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या परऑडिट करने का अनुरोध किया

Sun Jun 13 , 2021
जमशेदपुर : पूर्व सांसद और आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन से झारखंड के सभी जिलों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या पर एक पत्र के माध्यम से ऑडिट करने का अनुरोध किया । डॉ अजय कुमार ने अपने पत्र में उल्लेख किया है […]

You May Like

फ़िल्मी खबर