
जमशेदपुर। स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसा नगर में सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विजय नारायण सिंह( पूर्व सैनिक) अजय कुमार सिंह ,श्री रत्नेश कुमार जी, विद्यालय सचिव वी जय शंकर ,अध्यक्ष भोला कुमार मंडल एवं प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित जमशेदपुर के जाने-माने कवि बलविंदर सिंह ने अमर शहीदों को समर्पित कविता प्रस्तुत किया उन्होंने कहा हर दिल से आनी चाहिए आवाज हिंदुस्तान जिंदाबाद। मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह एवं विजय नारायण सिंह ने 1971 के युद्ध के अनुभव को भैया बहनों के सामने रखा। श्रीमान रत्नेश कुमार जी ने भैया बहनों को प्रेरित करते हुए हमारे देश के शहीदों को स्मरण एवं नमन किया। विद्यालय के आचार्य शिव शंकर सिंह ने 16 दिसंबर 1971 के विजय दिवस का सारांश बच्चों को बताया एवं विजय दिवस के महत्व को बताया कि किस तरह से भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की। लगभग 93000 सशस्त्र सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए विवश कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय जी ने अतिथियों का परिचय करवाया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय के भैया द्वारा भारत चीन युद्ध पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के आचार्य अंजय कुमार मोदी जी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के द्वारा हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य दीदी जी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन रिंकू दीदी जी के द्वारा हुआ एवं कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम प्रमुख लीना नय्यर दीदी जी की नेतृत्व में हुआ।