जमशेदपुर:आज रविवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के घाटशिला कॉलेज के नेता दसमत मुर्मू के पिता का इलाज का दौरान मर्सी अस्पताल में देहांत हो गया । यह खबर सुन कर घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मर्सी अस्पताल पहुचे जंहा मर्सी अस्पताल के मैनेजमेंट से बात कर अस्पताल का बिल को माफ करा कर शव परिजन को सौप दिया गया । जेएमएम पार्टी ने मैनेजमेंट का तहे दिल से आभार प्रकट किया
विधायक रामदास सोरेन ने घाटशिला के दसमत मुर्मू के मर्सी अस्तपताल का बिल माफ कराया
