
जमशेदपुर । बहरागोड़ा प्रखंड के ब्राह्मणकुंडी पंचायत के अंतर्गत के बड़ाकुलिया गांव माननीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने विधायक निधि से बड़ाकुलिया गांव चौपाल (हरिमंच) निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर किया शिलान्यास।
मौके पर झामुमो प्रखंड सह 20 सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा,उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हांसदा, उप प्रमुख मुन्ना होता,भूतिया मुखिया विधान चंद्र मंडी,अरुण बारीक,राजीव लेंका,जादुपति राणा,
ग्रामीणों के हिमांगशू सोम,कमल दत्त,मानिक सोम,पिंटू दत्ता,आशिक सेन,सभी ग्रामीणों उपस्थित थे।