मार्निग वाकर नियम की अनदेखी करने वाले 100 से ज्यादा लोग गिराफ्तार, भेजे गए जेल

48

जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना का कहर जारी है ,जहां बीते एक पखवाड़े में चार संक्रमितों की मौत के बाद जिला प्रशासन हलकान है। लोग नियमो को मानने को तैयार नहीं हैं। वंही जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। न मास्क लगाना न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। यही कारण है कि जिले में हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जहां मंगलवार तक जिले में संक्रमितों की संख्या 691 पहुंच चुकी है । वैसे 403 संक्रमितों को अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके है । वहीं जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग सड़कों पर बगैर मास्क के नजर आ रहे हैं। इधर कोरोना के कहर के बीच जिला पुलिस- प्रशासन ने बुधवार सुबह से ही महा अभियान की शुरुआत कर दी है। जहां जिले के बिष्टुपुर, कदमा और सोनारी थाना क्षेत्र से सौ से अधिक मॉर्निंग वॉकर्स के साथ बगैर मास्क सड़कों पर निकले लोगों को जिला प्रशासन ने गिरफ्तार कर सभी को बिष्टुपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में बने कैम्प जेल में भेज दिया है। वहीं सिटी एसपी ने बताया कि अभी यह अभियान जारी रहेगा। वैसे उन्होंने बताया कि इस अभियान का फायदा भी हो रहा है। सभी को एक सप्ताह के लिए जेल भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षा निकेतन स्कूल : अंजलि शर्मा 93.6% अंक लाकर 10वीं की टॉपर बनी

Wed Jul 15 , 2020
जमशेदपुर सीबीएसई दसवीं के परीक्षा फल घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा निकेतन स्कूल की अंजली शर्मा 93.6% अंक लाकर अपने स्कूल की टॉपर बनी है। अपने स्कूल में दूसरा स्थान हासिल करने वाली प्रिया कुमारी 92.2% अंक लाने में सफल रही। इसके साथ साथ प्रिया ने गणित की परीक्षा […]