मुंबई के डोंगरी में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी, 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका

6

पटना :- मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इमारत के मलबे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ के मुताबिक, संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक, आज दोपहर 11 बजकर 48 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है। बिल्डिंग में कई परिवार रह रहा था। बिल्डिंग के मलबे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि ये बिल्डिंग 80 से 100 साल पुरानी है और इसमें 8 से 10 परिवार रहता है। जब बिल्डिंग गिरी तो इसमें 40 लोग मौजूद थे। एक बच्चे को जिंदा बचाया गया है। बाकी लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पानी घटते ही धान की खेती में जुटे किसान

Thu Jul 18 , 2019
किशनगंज:- मानसून के दस्तक देते ही लगातार हो रही बारिश  से खेत-खलिहानों में जलजमाव हो चुका है। नदियों के उफान से जलमग्न हो चुके खेत खलिहान  दो दिन पहले तक हर तरफ बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे थे। वहीं पानी उतरते ही किसान धान रोपनी में जुट गए हैं। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर