कोरोना काल के दिवंगत लोगों को मुस्कान ने दी श्रद्धांजलि

6

जमशेदपुर : शहर के सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने नए साल 2021 के पहले दिन शुक्रवार को कोरोना काल में काल के गाल में समा गए लोगों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। टेल्को के न्यू एरा होटल में शाम को आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुस्कान टीम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कैंडल जलाकर कोरोनावायरस से लड़ते हुए प्राण न्योछावर करने वाले आमजनों से लेकर कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि दी। मुस्कान के अध्यक्ष शशि मिश्रा ने कहा कि इस जीवन काल में इतनी बड़ी महामारी आई जिसमें डॉक्टर बॉलीवुड के एक्टर, कई सांसद, विधायक, मंत्री समेत कई नामचीन हस्तियों ने अपनी आहुति दी। सभी लोगों के वैक्सीन लगाने के तक हमें सतर्कता जारी रखने होंगे। संयोजक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अभी हम महामारी के बीच खड़े हैं जिसने लाखों जिंदगियां लिल गई। इसलिए नये साल में जश्न के बारे में सोचना अनुचित होगा। उन्होंने बताया कि 2020 के अंतिम दिन तक पूर्वी सिंहभूम में करीब 355 तथा झारखंड में करीब 10 30 लोग कोरोनावायरस के शिकार हो चुके हैं, जिसे अब हर हाल में इस चक्र को रोकना सबकी जिम्मेदारी है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मुस्कान के महासचिव विजेंद्र कुमार, ललित पांडे, कॉसलेस तिवारी, बबलू चौबे, लक्ष्मण प्रसाद, संजय प्रसाद, त्रिदेव सिंह, उमेश पांडेय, गोविंद लाल, सुधीर तिवारी, योगेश पांडेय, राजेश पांडेय आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खरसवां गोली कांड में शहीद हुए गदरा पंचायत के वीर सेनानी शिबु हेम्ब्रम, वीर शाहिद सूखा भूमिज गोविंदपुर, वीर शाहिद गुबंग समाद तुपुढांग, वीर शाहिद चमरू हेम्ब्रम दुमकागोडा सभी शहीदों के परिवार के सदस्यों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

Fri Jan 1 , 2021
जमशेदपुर: खरसवां में 1 जनवरी 1948 गोली कांड में शहीद हुए गदरा पंचायत के वीर सेनानी शिबु हेम्ब्रम, वीर शाहिद सूखा भूमिज गोविंदपुर, वीर शाहिद गुबंग समाद तुपुढांग, वीर शाहिद चमरू हेम्ब्रम दुम्कागोडा, सभी शहीदों के परिवार के सदस्यों को उपमुखिया एवम माँ नीरसो सेवा समिति के संथापक, झारखण्ड मजदूर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर