अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांड: 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा

54

जमशेदपुर : जमशेदपुर बिरसानगर के अधिवक्ता प्रकाश यादव को 21 जुलाई की रात प्रकाश यादव के घर के समीप हरि मंदिर में तेज धारदार से हत्या कर दी थी , इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशाशनिक पदाधिकारियो ने इस हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर आज 23 जुलाई को 4.30 बजे शाम को कर दिया है. इस मामले में अमूल्यो कर्मकार समेत 3 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने भारतीय जन मोर्चा के बिरसानगर मंडल संयोजक अमूल्यो कर्मकार, बिरसानगर के रहने वाले राम रविदास उर्फ छोटकू और विश्वनाथ मुंडा उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है. मृतक अधिवक्ता प्रकाश यादव के भाई द्वारा नामजद आरोपी गौतम घोष और राजकिशोर मुखी को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया हैं क्योंकि उसके खिलाफ कोई सबूत नही मिल पाया है. पुलिस ने बिरसानगर से ही हत्या में शामिल रड और हत्यारो के खून लगे कपड़े को भी बरामद किया है. जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने संवाददाताओं को बताया कि हत्या के दिन अमूल्यो कर्मकार के कहने पर राम रविदास और विश्नाथ मुंडा ने हत्या की थी. घटना के दिन अधिवक्ता को लेकर घर से मन्दिर तक राम रविदास और विश्नाथ मुंडा किसी बहाने से लेकर आये और पहले रड से हमला कर दिया. रड से हमला करने के बाद अधिवक्ता बेहोंश हो गए जिसके बाद धारदार हथियार हत्या कर दी गई , जमशेदपुर एसएसपी ने बताया कि अमूल्यो कर्मकार को अधिवक्ता अक्सर जमीन का कारोबार करने से रोक देते थे जबकि राम रविदास और विश्नाथ मुंडा को अधिवक्ता द्वारा मन्दिर में घुसने नही दिया जाता था. उन दोनों को आदिवासी और हरिजन बताकर बेइजत करके उनको भगा दिया जाता था. इससे राम और विश्नाथ गुस्सा थे जिसको अमूल्यो ने 3 लाख रुपये की सुपारी दी जिसका एडवांस 20 हजार रुपये थे ,अमूल्यो के कहने पर हत्या को अंजाम दे दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'जल भर लिहनी कइसे आई बाबा' एलबम का पोस्टर का विमोचन

Thu Jul 23 , 2020
जमशेदपुर : तोमर सत्येंद्र सिंह के भोले बाबा के भजन का एलबम ‘जल भर लिहनी कइसे आई बाबा’ एलबम का पोस्टर का विमोचन पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा हुआ ।सावन के पवित्र महीने में झारखंड कोकिला की उपाधि से सम्मानित संथाली भाषा की सुविख्यात गायिका ‘रानी मार्डी’ द्वारा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर