जमशेदपुर: बिरसानगर हरि मंदिर के पास भाजपा नेता सह वकील प्रकाश यादव की हत्या कर दी गई है ।प्रकाश अभी हाल ही में झारखंड विकास मोर्चा से अभय सिंह के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। बताया जाता है कि रात 11.15 बजे तीन हत्यारे पैदल ही आए थे। उन्होंने प्रकाश यादव को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया। उसके बाद बात करते हुए उन्हें हरि मंदिर चबूतरा के पास ले गए। यहां बातचीत होते होते अचानक प्रकाश पर हमला बोल दिया। इसके बाद प्रकाश को चाकुओँ से गोद डाला। इसके बाद गला रेत डाला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिवार वाले घर से निकल कर सड़क पर उतर आए। पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि उसने किसी को देखा नहीं। बस बाहर से आवाज आई और प्रकाश बाहर चले गए। उसके बाद हत्या कर दी गई। प्रकाश का सबसे छोटा बेटा एक साल का जबकि बड़ा बेटा 5 साल का है। तीन साल की एक बेटी भी है। हत्या की सूचना मिलते ही लोगों का हुजूम सड़क पर आ गया। उन्होंने रोड जाम करते हुए शव को उठाने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक शव को नहीं उठने देंगे। लोग एक जमीन कारोबारी पर आरोप लगा रहे थे, जो एक राजनीतिक दल का नेता भी है।
जमीन माफिया के खिलाफ खोला था मोर्चा – प्रकाश व ने उस इलाके में जमीन माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल लिया था। सरकारी जमीन का जो भी अतिक्रमण कर उसे बेचने की कोशिश करता था प्रकाश यादव उसके खिलाफ थाना में जाकर सीधा आवेदन दे देते थे और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग करते थे। इसके अलावा उनके द्वारा जमीन माफिया के खिलाफ सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट भी डाला जा रहा था। जिसे लेकर उन्हें धमकी मिल रही थी। उन्हें लगातार मिल रही धमकियों को लेकर पुलिस से भी शिकायत की थी।याद
अभय सिंह ने प्रकाश के घर पहुंचकर दी सांत्वना – घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता अभय सिंह ने तुरंत ही एसएसपी तमिलवानन से बात की और उनसे मांग की कि इस घटना में जो भी व्यक्ति लिप्त है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अभय सिंह का कहना है कि इस घटना में पर्दे के पीछे से खेल खेला गया है और बड़ी हस्ती इसमें शामिल है। अभय सिंह प्रकाश के घर भी पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यदि बिरसानगर आना छोड़ देंगेहत्यारोपी को हमें गिरफ्तार नहीं करवाएंगे तो वह ।
बताया जा रहा बिरसा नगर इलाके के एक बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक बड़े अधिकारी का पैसा लगने की बात सामने आई थी। इस मामले को लेकर प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट भी किया था। इसे लेकर भी तनाव बना हुआ था। पुलिस कारणों में जुट गई है पता लगाने में , किस कारण हत्या हुई है जांच कर रही है पुलिस ,क्राइम की लगातार घटनाये रुकने के नाम नही ले रही है।