जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोडा सुभाष टोला निवासी मनोहर शर्मा का पुत्र कर्ण कुमार शर्मा क्रिकेट खेल कर कुंजो तलाब में नहाने के क्रम में डूब गया डूबने से मौत हो गई ।मौके पर पहुंची पुलिस एवं क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत ने लोगों के सहयोग एवं पुलिस की मदद से डूबे हुए छात्र को बाहर निकलवाया ।बताया जाता है है कि पंचायत मंडप मैदान में क्रिकेट खेल कर करण अपने साथियों के साथ नहाने गया था। कर्ण टेल्को शिक्षा निकेतन स्कूल का छात्र था।
नहाने के क्रम में डूबा शिक्षा निकेतन का छात्र,मौत
