जमशेदपुर। भारत सरकार ने डिजिटल मूवमेंट को आगे बढ़ाते हुए अब नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च कर दिया है । यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए सहायक होगी। इस लाइब्रेरी में किताबों के चार करोड़ 60 लाख कंटेंट डाले गए हैं। इससे दुनिया भर में कहीं भी रह रहे विद्यार्थियों को अपने मन के मुताबिक लाइब्रेरी के माध्यम से पढ़ने का मौका मिलेगा। इसमें 11 भाषाओं में सामग्रियां उपलब्ध है। इसमें इंजीनियरिंग, सीबीएसई, विज्ञान, कामर्स, साहित्य, लॉ एंड मैनेजमेंट के साथ साथ कई तरह के विडियो को भी समाहित किया है। इस पोर्टल को खडगपुर आईआईटी के विद्यार्थियों ने तैयार किया है। यह डिजिटल इंडिया को और विकसित करने की दिशा में अभूतपूर्व कदम है। इस लाइब्रेरी के लिए लिंक है https://ndl.iitkgp.ac.in.
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च, किताबों के चार करोड़ 60 लाख कंटेंट डाले गए
