पेट्रोल डीजल की कीमतों मे लगातार बढोत्तरी को लेकर एनसीपी युवा मोर्चा के कार्यकताओ ने प्रदर्शन किया

19

जमशेदपुर :पेट्रोल डिजल की किमतों मे लगातार बढोत्तरी को लेकर एनसीपी युवा मोर्चा के कार्यकताओ ने करोना काल को देखते हुए अपने अपने घरो मे एक तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि देश आज बहुत बडी बिडम्बना है आम जनता के साथ जब लोग रात को सोने जाते हैं उस समय पेट्रोलियम पदार्थों की किमत कुछ और होती हैं।लेकिन सुबह और बढ जाती है।पीछले माह से अभी तक 15 बार किमत बढी हैं।लेकिन लगता है कि सरकार के साथ साथ आम जनता को भी इससे ज्यादा मतलब नहीं है।सत्ता में बैठे लोगों ने तो कान में रूई और आँखों पर पट्टी बांध लिया है। विरोध में लगभग सबकुछ बोला जा चुका है।फिर भी सरकार मौन हैं। सरकार करोना काल में अपना खर्च चलाने के लिए सेट्रल एक्साईज के नाम पर 32.98,राज्य सरकार वैट के नाम पर 19.52 टैक्स ले रही है।जबकि आज के दिन तेल की बेस किमत 29.34 हैं।करोना काल में जहाँ आम जनता आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं।बेरोजगार लोगों को अपना घर का खर्च कैसे चलेगा यह समझ नहीं पा रहे हैं।वैसी स्थिति में लोकतांत्रिक तरीके से आम जनता द्वारा चूनी हुई सरकार आखिर उसी जनता को क्यों लुटने मे लगी हुई है। राष्ट्रवाद का नारा लगाकर महंगाई को भूलभुलैया करने का प्रयास किया जा रहा है। एनसीपी युवा मोर्चा पेट्रोलियम पदार्थों की किमतों मे अविलम्ब कमी की मांग करती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 48 वें जन्मदिन पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन आदित्यपुर-झारखंड ने मनाया

Sat Jul 17 , 2021
जमशेदपुर :आज शनिवार को झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 48 वें जन्मदिन पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन आदित्यपुर-झारखंड,की ओर से मानव प्रेम के तहत-मानवता का परिचय देते हुए,उनके इस दिन को समर्पित किया नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में,वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर