जमशेदपुर : रात 12 बजे नए साल का जश्न मनाने के लिए आप कहां होंगे? यह सवाल उन तमाम लोगों के मन में था, जो नववर्ष का जश्न मनाने और 2021 का स्वागत करने के लिए दोस्तों व अपने परिजनों के साथ गुरुवार देर शाम कहीं बाहर जाना चाह रहे थे। लेकिन प्रशासन ने रात में दस बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगा दी और लोगों के जश्न को फीका कर दिया। हालांकि, लोग अपने-अपने घरों में थिरक रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। हालांकि लोग 12 बजते ही फोन की घंटी को बजाने की कोशिश करने लगे। नेटवर्क जाम हो गया। पहले बधाई देने की कई लोगों की मंशा टूट गई। व्यवसायी राजेश ने कहा कि इस साल नए साल का जश्न फीका पड़ गया। प्रशासन के आदेश से हम डीजे की धून पर नहीं थिरक सके। इतना ही नहीं लोगों को एक साथ भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दी गई। मास्क पहनकर आने जाने की बात कही गई। रीवा ने कहा यह तो घोर अन्याय हुआ है। कोविड के कारण हम जश्न नहीं मना सके। रमेश की राय कुछ अलग थी कि यह सब अच्छा हुआ। जश्न मनाने का वक्त अगले साल भी मिलेगा। लेकिन कोविड में हम फंसने से बच तो जाएंगे। कोरोना को हराना है कि हमें एहतियात बरतनी पड़ेगी।
Next Post
चेशायर होम में स्पेशल लोगों ने नए साल की मनाई खुशियां
Fri Jan 1 , 2021
जमशेदपुर: चेशायर होम मेंu शुक्रवार को नए वर्ष की खुशियां मनाई गयी। इस अवसर पर चेशायर होम के स्पेशल लोगों ने जमकर डांस किया और मिठाइयां खाई। साथ ही एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। मालूम हो कि सुंदर नगर स्थित चेशायर होम में स्पेशल लोगों के लिए […]
