जमशेदपुर : नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट में मजदूरों की समस्या को लेकर कांग्रेस जिला महासचिव चंदन पांडेय के नेतृत्व में गेट जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। मांगों के संबंध में बताया कि नुवोको के ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, झारखंड सरकार के वेतन सर्कुलर के हिसाब से नहीं दिया जा रहा है, समय पर वेतन, पीएफ, ईएसआई समय पर नही दिया जा रहा है। मांगो को कंपनी प्रबंधन ने सुना और जल्द से जल्द समस्या का निपटारा का भरोसा दिया ।
मांगो को एक हफ्ता के अंदर पूरा नही किया गया तो कंपनी गेट में छठ पूजा बाद तालाबंदी की जाएगी। कंपनी की ओर से अतुल कुमार आये थे। इस मौके पर राजू कुमार ,अभिषेक कुमार,अमन कुमार, नीतीश सिंह दीपू कुमार, और हज़ारो मजदूर शामिल थे ।


