जमशेदपुर :नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के ठेका मजदुरो की समस्या को लेकर मजदूर नेता चंदन पांडेय के नुवोको विस्तास कॉर्प लिमटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट की मजदुरो की समस्या जानी ,सही समय पर वेतन ना मिलना ,12-12 घंटा काम करा कर वेतन झारखंड सरकार के सर्कुलर रेट से कम वेतन देना , अलाउंस नही दिया जा रहा है के साथ कई समस्या दिन पर दिन मजदुरो के साथ उत्पन्न हो रही है । मजदूर नेता चंदन पांडेय ने कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि मजदुरो की समस्या का समाधान जल्द करे नही तो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी जिसकी सारी जिम्मीदरी कंपनी प्रबंधन की होगी।