भुवनेश्वर,: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में पहली बार गोलरहित ड्रा खेला गया, जब ओडिशा एफसी और एटीके मोहन बागान गुरुवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैचवीक 11 मुकाबले में गोल करने में विफल हुए। ओडिशा एफसी के राइट-बैक नरेंद्र गहलोत डिफेंस में मजबूती दिखाने और दाहिने फ्लैंक से बने हमलों में अच्छा योगदान करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किए गए। इस सीजन में और घर भी में पहली बार ड्रा खेलने के बाद हेड कोच जोसेप गोम्बाउ के जगरनॉट्स अंक तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गए हैं। ओडिशा एफसी दस मैचों में छह जीत, एक ड्रा और तीन हार से 19 अंक जुटा चुकी है। वहीं, इस ड्रा से लगातार तीन जीत का सिलसिला टूटने के बावजूद मुख्य कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स चौथे स्थान पर बने हुए हैं। एटीके मोहन बागान दस मैचों में छह जीत, दो ड्रा और दो हार से 20 अंक हासिल कर चुकी है। मैच में अपनी आक्रामक फुटबॉल से दबदबा बनाने वाली ओडिशा एफसी की ओर से कुल 18 शॉट्स लगाए गए, लेकिन टारगेट पर केवल दो रहे और ये दोनों ही बेहद करीबी थे। दूसरे हाफ के दौरान 88वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई सेंटर-बैक ओसामा मलिक के बेहद नजदीकी हेडर पर एटीके मोहन बागान के गोलकीपर विशाल कैथ ने बेहतरीन बचाव किया। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में कप्तान कार्लोस डेल्गाडो रोड्रिगुएज अपने हेडर को फ्रेम में नहीं रख सके थे। पहला हाफ गोलरहित रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गोल करके गतिरोध तोड़ने में विफल रहीं। मेजबान ओडिशा एफसी ने आक्रामक शुरुआत की और खेल के शुरुआती समय में कुछ अवसर भी बनाए, लेकिन एटीके मोहन बागान की डिफेंस ने जैसे-तैसे गोल नहीं खाया। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैरिनर्स ने हमले बोले और जगरनॉट्स की डिफेंस दबाव डाला। ओडिशा एफसी को गोल करने का सबसे अच्छा अवसर हाफ-टाइम से ठीक पहले मिला, लेकिन कप्तान कार्लोस डेल्गाडो रोड्रिगुएज का हैडर लक्ष्य से भटक गया। ओडिशा एफसी का गेंद पर कब्जा 53 फीसद रहा, जिससे उनका मैच पर दबदबा नजर आया। जगरनॉट्स की ओर से सात शॉट लगे लेकिन कोई भी टारगेट पर नहीं था। वहीं, मैरिनर्स अपने चार शॉट्स में से दो टारगेट पर रखने में सफल रहे। यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में पांचवां मुकाबला था और लगातार तीसरा ड्रा सामने आया। मैरिनर्स ने दो मैच जीते हैं। इस परिणाम के बाद जगरनॉट्स लीग में एटीके मोहन बागान को हरा नहीं पाए हैं। पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच दोनों मुकाबले ड्रा रहे थे।