
जमशेदपुर : 15 नवंबर को बिरसानगर जोन नंबर 11 बस्ती वासी समिति की ओर से बिरसानगर संडे मार्केट स्थित बिरसा बुरु पहाड़ पर धरती आबा शहीद बिरसा मुंडा जी के जन्म जयंती पर उनका आदम कद प्रतिमा पर धूप धुना पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं बस्ती मोहल्ले को साफ और स्वच्छ रखने की भी शपथ लिया गया। इस मौके पर जिले के उपायुक्त महोदय भी पहुंची थी इस दौरान हम सब बस्ती वासी उन्हें जो नंबर 11 में जमीन से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया गया और इस दिशा में पहल करने की मांग की ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त महोदय को बताया गया कि जोन नंबर 11 खाता संख्या 1 प्लॉट नंबर 205 और वार्ड नंबर 18 की जमीन विद्युत राय और तपन राय की है इसके अलावा मकान के आगे वाले सार्वजनिक जमीन को अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। सार्वजनिक जमीन को मुक्त कराने का अनुरोध हम सभी बस्ती वासी द्वारा डीसी महोदय से किया गया।इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से आनंद सिंह, मनोज प्रसाद, प्रकाश महतो, रोबिन सिंह, पंकज सिंह, बैजनाथ प्रसाद, महेश साव, पिंटू प्रसाद,रंजय राजभर, सरदार कुलदीप सिंह,विष्णु पांडा, सुरेश प्रसाद, रंजय साव, सुमित कुमार, निखिल यादव आदि उपस्थित थे।
