जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने आजादनगर क्रॉस रोड नंबर 6 से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते पुलिस ने आजादनगर निवासी राजा सनाउल हक उर्फ कमाल हक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक मोबाइल और 7450 रुपए बरामद किए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया- क्रॉस रोड नंबर 6 निवासी मो. हफीज उर्फ लल्लू के घर के सामने एक युवक द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने की सूचना मिलने पर छापेमारी की। आरोपी आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लाकर बेचता था।
मानगो: 13 पुड़िया ब्राउन शुगर और 7450 रुपए के साथ एक गिरफ्तार, जेल
