छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने से आँख ,स्वास्थ एवम स्वभाव बदलाव हो सकता है

242

जमशेदपुर : जंहा हम अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखते थे आज उसी बच्चों(छात्र) को मोबाइल का लत लगा दिए है स्कूलों के अनुशार। वही कोरोनाकाल में सभी स्कूलों ने बच्चों को मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई का नाटक किया है यह बच्चों के लिए भविष्य में घातक हो सकता है। बच्चों के अभिभावकों को भी चाहिए बच्चों को मोबाइल की आदत नहीं डालें इससे बच्चों के आंख कमजोर और उसके स्वभाव में बदलाव हो सकता है। सरकार को और जिला प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की व्यवस्था पर रोक लगाएं। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बयान जारी कर कहा कि बहुत से अभिभावक अनावश्यक रूप से बच्चों को मोबाइल उपयोग करने के लिए शौकिया तौर पर भी देते हैं जो बच्चों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। उदाहरण स्वरूप कहा कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एलके तिवारी ने भी कहा है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल देना या उपयोग करना घातक है । इससे बच्चों के आंख कमजोर हो सकते हैं उसके स्वभाव में चिड़-चिड़ापन आ सकता है और मोबाइल नहीं देने पर वह डिप्रेशन में भी जा सकता है । अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन से मांग की है कि स्कूलों में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई को बंद करवाया जाए स्कूल प्रबंधन सिर्फ खानापूर्ति के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करवाते हैं । इससे बच्चों को कोई लाभ नहीं मिलता है। इस विषय पर सरकार को और जिला प्रशासन को डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए। अगर अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता है तो उनको भी सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पार्टी की सक्रियता हेतु वार्ड स्तर तक मजबूती आजसू का मुख्य उद्देश्य है - सहिस

Thu Aug 5 , 2021
जमशेदपुर :आज गुरुवार को दोपहर 1 बजे आजसू जिला समिति की बैठक जुगसलाई स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र सोनकर ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि रामचन्द्र सहिस ने कहा कि […]

You May Like

फ़िल्मी खबर