विद्या भारती चिन्मय विद्यालय सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल (अंडर 19 लड़के और लड़कियां) टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन समारोह

जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 3 बास्केटबॉल (लड़के और लड़कियां) टूर्नामेंट 2022 का उद्घाटन दिसंबर 1 को हुआ।जिसमें छात्राओं द्वारा विविध राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसके मुख्य अतिथि रविंद्र नरसिंहा कुलकर्णी, प्लांट हेड (टाटा मोटर्स लिमिटेड), विद्यालय प्रबंध समिति के प्रमुख श्री मानस मिश्रा, श्री विष्णुचंद्र दीक्षित, सुश्री मृदुला सचदेव , चिन्मय मिशन जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री बी सुरेंद्र नाथ, प्राचार्य श्रीमती मीना विल्खू, उप प्राचार्य श्री मान सिंह तथा अन्य विशिष्ट जनों के साथ उपस्थित थे।
समारोह का शुभारंभ प्रार्थना तथा मुख्य अतिथियों द्वारा ज्ञान दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा विविध राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति, प्रतिभागी विद्यालयों के परिचय परेड के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगे गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन की उद्घोषणा की गई।


विद्यालय परिसर में 4 दिवसीय प्रतियोगी मैच आरंभ होने से पहले इंटर स्कूल क्लस्टर -||| बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए लॉटरी के माध्यम से फिक्सचर्स ड्रॉ किया गया, जिसमें बिहार एवं झारखंड के विभिन्न स्कूलों से आए कोच, खेल विभाग के समन्वयक , विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना विल्खू, उप – प्रधानाचार्य श्री मानसिंह एवं स्कूल प्रशासन के कुछ प्रमुख लोग भी उपस्थित थे । उनकी उपस्थिति में ही नॉकआउट टूर्नामेंट तरीके से फिक्चर्स निर्धारित किया गया , जिसमें विद्यालयों के खेलने की तिथि व क्रमिकता सुनिश्चित की गई ।
प्रतियोगिता के पहले दिन बास्केटबॉल कोर्ट- 1 में पहला मैच श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो और ब्रिजफोर्ड स्कूल रांची के बीच खेला गया जिसमें श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो ने मैच जीता ।
दूसरा मैच बीएसएस प्रणव चिल्ड्रन वर्ल्ड स्कूल, सोनारी और ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, पटना के बीच खेला गया जिसमें ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल ने जीत हासिल की।
तीसरा मैच केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस जमशेदपुर और फ़ाउन्डेशन स्कूल, बक्सर के बीच हुआ, जिसमें केरला पब्लिक स्कूल,बर्मामाइंस ने जीत अपने नाम किया।
चौथा मैच गोविंद विद्यालय, तमुलिया और कैरली स्कूल, रांची(अंडर-19 लड़कियों) के बीच खेला गया, जिसकी विजेता टीम रही कैरली स्कूल ,रांची।
पांचवां मैच गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो और सेंट जॉन स्कूल, रांची के बीच खेला गया जिसमें गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो विजयी रहा।
समाचार लिखे जाने तक गोविंद विद्यालय, तमुलिया और सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल, बिस्टुपुर के बीच तथा सैनिक स्कूल, नालंदा और जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली, रांची के बीच मैच जारी था।

बास्केटबॉल कोर्ट 2 में पहला मैच धनबाद पब्लिक स्कूल, धनबाद और शारदा ग्लोबल, रांची के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद विजयी रहा।
दूसरा मैच आर्मी स्कूल, रामगढ़ कैंट , हजारीबाग और सेंट पॉल स्कूल, सासाराम के बीच खेला गया जिसमें आर्मी स्कूल, रामगढ़ कैंट , हजारीबाग विजयी रहा।
तीसरा मैच ( एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल, सुंदरनगर और केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस (अंडर-19 लड़कियों) के बीच खेला गया जिसमें केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस की टीम ने जीत अपने नाम किया।
चौथा मैच होली क्रॉस स्कूल,मधेपुरा और दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो की टीम ने जीत हासिल की।
समाचार लिखे जाने तक दिल्ली पब्लिक स्कूल गया और कैरली स्कूल रांची के बीच तथा डीएवी एनटीपीसी कहलगांव और सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना के बीच मैच जारी था।

विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने सकारात्मक खेल भावना को रेखांकित करते हुए प्रतिभागी विद्यालयों के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय टेल्को ने आर्मी स्कूल रांची को 28 अंक से हराया

Fri Dec 2 , 2022
सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल (अंडर-19 लड़के और लड़कियां) टूर्नामेंट 2022 की चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा का दूसरा दिन जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में सीबीएसई क्लस्टर-3 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 के चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा के पहले दिन देर श्याम बास्केटबॉल कोर्ट 1 में गोविंद विद्यालय तमोलिया और सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल बिष्टुपुर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर